Follow us:-
सिमेज कॉलेज द्वारा दिल्ली में आयोजित किया गया एल्मनाई मीट | 100 से अधिक छात्रों ने साझा की अपनी सफलता की कहानी
  • By Cimage
  • 27-Oct-2023
  • 172

सिमेज कॉलेज द्वारा दिल्ली में आयोजित किया गया एल्मनाई मीट | 100 से अधिक छात्रों ने साझा की अपनी सफलता की कहानी

सिमेज कॉलेज द्वारा दिल्ली में एक एल्मनाई  मीट को आयोजित किया गया, जिसमे दिल्ली-एनसीआर में कार्यरत सिमेज के पूर्ववर्ती छात्रों ने भाग लिया | इस दौरान छात्रों ने सिमेज कॉलेज में बिताए गए अपने पलों को याद किया और अपने संस्मरणों को साझा किया | इस अवसर पर 100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया, जिन्होने अपनी सफलता की कहानियों को साझा किया |

सिमेज का पूर्ववर्ती छात्र आलोक चौहान वर्तमान में माइक्रोसॉफ्ट इंडिया में माइक्रोसॉफ्ट अजूल क्लाउड नेटवर्क में डेवलपर की भूमिका निभा रहा है और सिक्स डिजिट मंथली सैलरी कमा रहा है | वहीं कोसी क्षेत्र के तेतरी गाँव के रहने वाले अभिनंदन यादव ने अपनी कहानी बताई, जिसमे उसने कहा कि उसका गाँव में कच्चा मकान था और पिता की मृत्यु के बाद वह दूध बेचकर परिवार का जीवन यापन करता था | अपनी भाई की सहायता से उसने सिमेज मे पढ़ाई की और फिर उसे इन्फोसिस में जॉब मिला | आज वह एमडोक्स कंपनी सॉफ्टवेयर डेवलपर है | 18 लाख का पैकेज है और नोयडा में अपना खुद का मकान बनाया है | एक और छात्र आशुतोष सिंह हैप्पी, जो आईबीएम मे कार्यरत है, उसने सभी अल्युम्नी को 18 अगस्त को द्वारिका में अपने गृह प्रवेश के कार्यक्रम में आमंत्रित किया | अल्यम्नी मीट में न्यूज़ इंडिया में बतौर न्यूज़ एंकर कार्यरत अभिषेक विजय, एचडीएफ़सी बैंक में कार्यरत रितेश सिंह, आई.बी.एम. में कार्यरत पारुल और आशुतोष, कोटक महिंद्रा में कार्यरत पवन, माइंडइट सोल्युशन में कार्यरत शशिकांत, इन्फोसिस में कार्यरत अजित कुमार, एक्सिस बैंक में कार्यरत संदीप कुमार, अंजलि कुमारी तथा सोनू जायसवाल, येस बैंक में कार्यरत ऋषभ कुमार, एचसीएल में कार्यरत आर्यन कुमार, अचल कुमार तथा तान्या कुमारी, अमेज़न में कार्यरत सौरभ साह, विप्रो में कार्यरत बबलू कुमार, प्रतीक कुमार तथा अंकित कुमार, बंधन बैंक में कार्यरत आर्यन राज, कोफ़ोज में कार्यरत माधवेन्द्र कुमार, भारत सरकार में कार्यरत विभा कुमारी, जोमैटो में कार्यरत जतिन कुमार, ओप्पों में कार्यरत अंकित कुमार, एक्सिक्स बैंक में कार्यरत करिश्मा कुमारी, निप्पॉन इंडिया में कार्यरत रजनीश, एनटीटी-डेटा में कार्यरत विक्रम कुमार, एचडीएफ़सी बैंक में कार्यरत रितेश कुमार, मदर डेयरी में कार्यरत शुभम कुमार, टीसीएस में कार्यरत फरहान, इंडिया मार्ट में कार्यरत रवि रंजन, टेक महिंद्रा में कार्यरत मंजीत कुमार, विवों में कार्यरत सूरज तथा जाहन्वी तथा मिनिस्ट्री ऑफ फूड प्रोसेसिंग (भारत सरकार) में फ्रंट-एण्ड डेवलपर के तौर पर सफलतापूर्वक कार्यरत राहुल कुमार ने तथा अन्य ने भाग लिया |

इस अवसर पर दिल्ली एल्मनाई  नेटवर्क द्वारा एक करियर सपोर्ट सर्विस भी शुरू किया गया, जिसका उद्देश्य सिमेज के एल्मनाईयों के बीच करियर के विभिन्न विकल्पों तथा नए मौकों को आपस में साझा करना है | सभी एल्मनाईयों ने यह तय किया कि वे सभी अपनी-अपनी कंपनियों में उपलब्ध विभिन्न अवसरों के बारे में एक दूसरे को बताते रहेंगे | उन्होने यह भी संकल्प लिया कि वे सभी अपनी-अपनी कंपनी के एच.आर. को सिमेज में छात्रों की हायरिंग के लिए आमंत्रित करेंगे | इस अवसर पर एल्मनाईयों ने यह भी संकल्प लिया कि वे सभी साल में एक बार पटना आकर सिमेज में पढ़ रहे छात्रों का ज्ञानवर्धन करेंगे तथा इंडस्ट्री के वर्तमान ट्रेंड से वे छात्रों को परिचित कराते रहेंगे |

इस अवसर पर सभी छात्रों ने सिमेज के शिक्षकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया | इस अवसर पर पटना से सिमेज के शिक्षकों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मध्यम से छात्रों को संबोधित किया और अपना आशीर्वाद दिया | इस अवसर पर वहाँ उपस्थित एल्मनाईयों को संबोधित करते हुये सिमेज के निदेशक प्रो. नीरज अग्रवाल ने कहा कि ‘दिल्ली – एनसीआर में वर्ष 2019 के बाद वर्ष 2023 में दूसरी बार एल्मनाई  मीट का आयोजन हो रहा है | दिल्ली का एल्मनाई  चैप्टर बहुत ही सक्रिय रूप से कार्यरत है | यह एल्मनाई  चैप्टर दिल्ली-एनसीआर में आने वाले सिमेज के नए छात्रों की मदद करता है | यह छात्रों को नए जॉब खोजने में, कंपनियों को स्विच-ओवर करने में मदद करता है | इसके साथ ही, यह वहाँ रहने वाले छात्रों को जरूरत के अनुसार रक्त-दान तथा अन्य सामाजिक कार्यों में भी मदद करता है |  सिमेज परिवार एक एल्मनाई  नेटवर्क के माध्यम से एक धागे से जुड़ा है, जहाँ सभी सदस्य मौके पर एक-दूसरे की मदद करने को तत्पर रहता है | उन्होने कहा कि जल्द ही अन्य महानगरों जैसे मुंबई तथा पुणे इत्यादि में भी एल्मनाई  मीट का आयोजन किया जाएगा |’

वहीं सिमेज की निदेशिका मेघा अग्रवाल ने कहा कि ‘माइक्रोसॉफ्ट, आईबीएम, एचएसबीसी, डिलोयट, एनटीटी डेटा जैसी कंपनियों में सिमेज के छात्रों का कार्यरत होना गर्व का विषय है और हमें अपने छात्रों की सफलता पर नाज़ है |

इस अवसर पर छात्रों के लिए सुरुचि भोज (लंच), संगीत कार्यक्रम तथा कई मजेदार गेम्स का भी आयोजन किया गया था, जिसका छात्रों ने जमकर लुत्फ उठाया |

इस अवसर पर सभी पूर्ववर्ती छात्रों के लिए पटना के महावीर मंदिर से प्रसाद के रूप में नैवेद्यम ले जाया गया था, जिसे छात्रों के बीच में वितरित किया गया |

सिमेज कॉलेज द्वारा दिल्ली में आयोजित किया गया एल्मनाई मीट | 100 से अधिक छात्रों ने साझा की अपनी सफलता की कहानी
सिमेज कॉलेज द्वारा दिल्ली में आयोजित किया गया एल्मनाई मीट | 100 से अधिक छात्रों ने साझा की अपनी सफलता की कहानी

A PHP Error was encountered

Severity: Warning

Message: Trying to access array offset on value of type null

Filename: common/why_cimage.php

Line Number: 40

Backtrace:

File: /home/cimagepatna/public_html/application/views/common/why_cimage.php
Line: 40
Function: _error_handler

File: /home/cimagepatna/public_html/application/views/blog/view_blog_details.php
Line: 302
Function: view

File: /home/cimagepatna/public_html/application/controllers/Blog.php
Line: 44
Function: view

File: /home/cimagepatna/public_html/index.php
Line: 315
Function: require_once

Why Join CIMAGE?