Follow us:-
सिमेज कॉलेज में आयोजित हुआ पुरूलिया छऊ नृत्य का कार्यक्रम ‘महिषासुर मर्दिनी’ | पुरुलिया से आए तमल कांति रजक तथा उनके दल ने दी प्रस्तुति |
  • By Cimage
  • 27-Oct-2023
  • 175

सिमेज कॉलेज में आयोजित हुआ पुरूलिया छऊ नृत्य का कार्यक्रम ‘महिषासुर मर्दिनी’ | पुरुलिया से आए तमल कांति रजक तथा उनके दल ने दी प्रस्तुति |

सिमेज कॉलेज में आज पुरूलिया छऊ नृत्य का कार्यक्रम आयोजित हुआ | इस कार्यक्रम का आयोजन सिमेज कॉलेज तथा स्पीक मैके के संयुक्त तत्वावधान में किया गया | इस अवसर पर पुरूलिया छऊ नृत्य के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार श्री तमल कान्ति रजक तथा उनकी टीम ने अपनी कला से उपस्थित लोगों को झूमा दिया | उनके दल में उनके साथ 11 छऊ नृतक तथा 5 संगीतकार शामिल थे | उन्होने पुरूलिया छऊ नृत्य का प्रदर्शन किया और उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया | इस कार्यक्रम को प्रस्तुत करने के लिए पुरूलिया छऊ नृतकों तथा संगीतकारों का दल पुरुलिया – पश्चिम बंगाल से आया था |

इस अवसर पर उन्होने ‘महिषासुर मर्दिनी’ नृत्य का मंचन किया तथा उपस्थित जनसमूह की वाहवाही लूटी |

इस अवसर पर तमल कान्ति रजक के साथ कलाकार प्रशान्ता महतो, साधू महतो, सँजोय कालिंदी, बीजोय रजक, तर्पदा सहीस, बिजोय कृष्ण नायक, पीताम्बर महतो, अंबरीष महतो, अमित बौरी, सीताराम मुड़ी, पवित्र महतो, गौतम महतो, सुशांता बौरी, दीपक कर्माकर और विभूति महतो भी शामिल थे |

‘महिषासुर मर्दिनी नृत्य नाटिका की शुरुआत भगवान गणपति के आगमन से हुई, जिन्होने अपना नृत्य प्रस्तुत किया | उसके पश्चात भगवान कार्तिकेय पधारे | तत्पश्चात महादेव शिव का आगमन हुआ | इसने लड़ने राक्षसों की टोली आई | उसके पश्चात त्रिदेव ब्रह्मा, विष्णु एवं महेश ने नृत्य नाटक प्रस्तुत किया | उसके पश्चात देवी दुर्गा का सिंह पर आगमन हुआ और इसके पश्चात उन्होने दानव महिषासुर का वध किया | पूरे नृत्य नाटक के दौरान कलाकारों ने सुर-ताल तथा नृत्य का अद्भुद संगम प्रस्तुत किया और सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया | इस दौरान छात्रों ने तालियों से कलाकारों की प्रतिभा को सराहा |

इसके पूर्व सिमेज के निदेशक नीरज अग्रवाल ने अतिथियों का कॉलेज में स्वागत किया | उन्होने छात्रों को संबोधित करते हुये कहा कि भारतीय क्लासिकल कला अपने आप में विशेष है और पूरे विश्व में अनूठी है | यह प्रकृति से जुड़ी हुई है | इस अवसर पर सिमेज की सेंटर हेड मेघा अग्रवाल तथा डीन नीरज पोद्दार तथा स्पीक मैके के बिहार के स्टेट कोर्डीनेटर मनीष ठाकुर भी मौजूद थे | इस अवसर पर कॉलेज के छात्र तथा सभी शिक्षक एवं कर्मचारी भी मौजूद थे | छात्रों ने कार्यक्रम की भरपूर तारीफ की और खूब आनंद लिया एवं प्रश्नोत्तर के माध्यम से अपने सवालों को पुछ कर अपनी जिज्ञासा शांत की |

सिमेज कॉलेज में आयोजित हुआ पुरूलिया छऊ नृत्य का कार्यक्रम ‘महिषासुर मर्दिनी’ | पुरुलिया से आए तमल कांति रजक तथा उनके दल ने दी प्रस्तुति |

A PHP Error was encountered

Severity: Warning

Message: Trying to access array offset on value of type null

Filename: common/why_cimage.php

Line Number: 40

Backtrace:

File: /home/cimagepatna/public_html/application/views/common/why_cimage.php
Line: 40
Function: _error_handler

File: /home/cimagepatna/public_html/application/views/blog/view_blog_details.php
Line: 302
Function: view

File: /home/cimagepatna/public_html/application/controllers/Blog.php
Line: 44
Function: view

File: /home/cimagepatna/public_html/index.php
Line: 315
Function: require_once

Why Join CIMAGE?