Follow us:-
सिमेज की निदेशिका मेघा अग्रवाल को मिला ‘सीतासखी सम्मान’ | भारतीय स्त्री दिवस के दिन बिहार के राज्यपाल महामहिम राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के हाथों किया गया सम्मानित
  • By Cimage
  • 27-Oct-2023
  • 193

सिमेज की निदेशिका मेघा अग्रवाल को मिला ‘सीतासखी सम्मान’ | भारतीय स्त्री दिवस के दिन बिहार के राज्यपाल महामहिम राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के हाथों किया गया सम्मानित

सिमेज की निदेशिका मेघा अग्रवाल को प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों को देखते हुये ‘सीतासखी सम्मान’ अलंकरण प्रदान किया गया | उन्हे यह पुरस्कार बिहार के राज्यपाल महामहिम राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के हाथों आज 28 अप्रैल 2023 को प्रदान किया गया | इस अवसर पर सीता तीर्थक्षेत्र न्यास, पटना के संस्थापक प्रो. संजय पासवान ने कहा कि मेघा अग्रवाल को उनकी असाधारण मेघा, सामाजिक चेतना और लोक मंगलकारी वृति से प्रभावित होकर सीता तीर्थ क्षेत्र, सीता नवमी को ‘भारतीय स्त्री दिवस’ के रूप में चिन्हित करते हुये यह ‘सीतासखी सम्मान’ अलंकरण प्रदान किया गया है |

ज्ञात हो कि सिमेज समूह ने पिछले 13 सालों में उल्लेखनीय सफलताएँ हासिल की है |

सिमेज समूह के छात्र शुरू से ही जहाँ विश्वविद्यालय स्तर की परीक्षाओं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करते रहे हैं और यूनिवर्सिटी टॉपर का तमगा हासिल करते रहे हैं, वहीं हजारों की संख्या में छात्रों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कंपनियों में जॉब भी पाया है | सिमेज समूह के छात्रों का चयन विप्रो, टी.सी.एस., इन्फोसिस, कैपजेमिनी, कोग्निजेंट, एकसेंचर,  आई.बी.एम., एमड़ोक्स, रैकस्पेस, जेनपैक्ट, इंटेल, ओरैकल, एच.पी., एच.सी.एल., टेक महिंद्रा, एल.टी.टी.एस., माईंडट्री, आई.सी.आई.सी.आई. और पे-पाल जैसी कंपनियों में हुआ है | अकेले विप्रो में ही सिमेज के 1800 से ज्यादा छात्र कार्यरत हैं | आज सिमेज समूह के छात्र देश के सभी महानगरों में कार्यरत हैं, वहीं दर्जनों के संख्या ने छात्र विदेशों में भी कार्यरत हैं |

इस अवसर पर सिमेज के निदेशक नीरज अग्रवाल, डीन नीरज पोद्दार, सभी शिक्षकों, कर्मियों तथा छात्रों ने उन्हे बधाई दी तथा उनकी इस उपलब्धि पर हर्ष जताया |

सिमेज की निदेशिका मेघा अग्रवाल को मिला ‘सीतासखी सम्मान’ | भारतीय स्त्री दिवस के दिन बिहार के राज्यपाल महामहिम राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के हाथों किया गया सम्मानित
Why Join CIMAGE?