सिमेज कॉलेज में आए जाने-माने वॉलीवुड फिल्म कलाकार विनय पाठक | छात्रों के साथ की फिल्म पर परिचर्चा
सिमेज कॉलेज, पटना में वॉलीवुड के जाने-माने फिल्म कलाकार विनय पाठक का आगमन हुआ | बिहार के आरा के रहने वाले विनय पाठक ने कई वॉलीवुड मशहूर फिल्मों जैसे रब ने बना दी जोड़ी, माई नेम इज़ खान, खोसला का घोसला, भेजा फ्राई, आइलैंड सिटी, जॉनी गद्दार और जिस्म इत्यादि फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों का मनोरंजन किया है और वॉलीवुड में अपना एक मुकाम बनाया है | वे उनकी आने वाली नई फिल्म ‘अब तो भगवान भरोसे’ के प्रमोशन के सिलसिले में सिमेज के छात्रों से मिलने आए थे, जो 13 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है | उनके साथ फिल्म के निदेशक शिलादित्य वोरा तथा असोसिएट प्रोड्यूसर रविराज पाटेल भी मौजूद थे |
कॉलेज में इनका स्वागत छात्रों ने फूल तथा बुके देकर किया | इस अवसर पर सिमेज के निदेशक प्रो. नीरज अग्रवाल ने इनकी उपलब्धियों की चर्चा की तथा करियर एवं संघर्षो का जिक्र किया | वहीं विनय पाठक ने कहा कि उन्हे बिहार से होने पर गर्व है और बिहारी युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है | उन्होने कहा कि युवाओं को सपने जरूर देखने चाहिए | इस अवसर पर उन्होने छात्रों के साथ सवाल जवाब के माध्यम से संवाद स्थापित किया और छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान किया | इस अवसर पर सिमेज कॉलेज की डायरेक्टर मेघा अग्रवाल, डीन प्रो॰नीरज पोद्दार, सभी शिक्षक तथा सैकड़ों छात्र भी मौजूद थे |