Follow us:-
सिमेज में लगा होली मेला | 250 से अधिक छात्रों ने किया एक दिन का बिजनेस वेंचर
  • By Cimage
  • 27-Oct-2023
  • 188

सिमेज में लगा होली मेला | 250 से अधिक छात्रों ने किया एक दिन का बिजनेस वेंचर

सिमेज  में लगा होली मेला, ढोलक की थाप और फाग के राग संग सिमेज के छात्रों पर चढ़ा होली का रंग, ‘वन-डे स्टार्टअप’ के माध्यम से छात्रों ने सीखे व्यापार के गुर, 250 से अधिक छात्रों ने किया एक दिन का बिजनेस वेंचर

‘होली के दिन दिल खिलते हैं, तुझसे है हमजोली बृजवा, होली आई रे कन्हाई’ एवं ‘मिथिला में राम खेले होली’ जैसे गीतों से गुलजार था सिमेज | अवध से महाराष्ट्र तक, राजस्थान से बिहार तक, पंजाब से बंगाल तक और वृंदावन से बरसाना तक भारत में हैं होली के कई रंग | होली के इन्हीं रंगों को लोकगीतों के माध्यम से छात्रों ने बिखेरा | छात्रों के विभिन्न समूहों ने फाग, होरी, रसिया, जोगीरा, कबीरा, धमाल और चौताल जैसे लोक संगीत की प्रस्तुति दी | ढोल की थाप, फाग का रंग, अबीर की खुशबू, अपनेपन का एहसास, कुछ ऐसा ही माहौल था सिमेज कॉलेज में आयोजित होली मेला 2023 में | इस कार्यक्रम में छात्रों के द्वारा 40 से भी अधिक विभिन्न स्वादिष्ट फूड तथा मनोरंजन गेम्स के स्टॉल लगाए गए थे | लेकिन सिमेज द्वारा आयोजित इस मेले का उद्देश्य केवल मनोरंजन करना ही नहीं था, बल्कि छात्रों को इस माध्यम से व्यापार जगत का व्यावहारिक अनुभव भी प्रदान कराना था | मेले में स्टॉल लगाकर व्यापार करने वाले प्रत्येक टीम को अपने बिजनेस का एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाना था, जिसमें उन्हे टोटल इन्वेस्टमेंट एनालिसिस, मार्किट सर्वे, पर-यूनिट कॉस्ट, ब्रेक इवन पॉइंट, फिक्सड कॉस्ट तथा  वेरिएबल ब्रेकअप, सिनेरियो बिल्डअप (ऑपटिमिस्ट, रेलिस्टिक, पेसिमिस्ट), प्रॉफिट प्रोजेक्शन, मार्केटिंग प्लान, सोशल मीडिया प्लान, डेलिगेशन लिस्ट , एकाउंट्स आदि की पूरी जानकारी प्रदान करनी थी | इस कार्यक्रम में बिहार के उद्योग मंत्री श्री समीर महासेठ मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे | इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी तथा उद्योगपति विजय किशोरपुरिया भी मौजूद थे |

कार्यक्रम की शुरुआत बिहार के उद्योग मंत्री श्री समीर महासेठ, सिमेज समूह के चेयरमैन श्री बसंत अग्रवाल, सिमेज के डायरेक्टर नीरज अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन के साथ की | इस अवसर पर बिहार के उद्योग मंत्री श्री समीर महासेठ ने कॉलेज के इस कार्यक्रम की तारीफ की तथा उन्होने कहा कि छात्रों को इस प्रकार के आयोजन से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा | उन्होने छात्रों द्वारा लगाए गए सभी स्टॉल्स का भ्रमण किया | छात्रों ने उन्हे अपने स्टॉल के बारे में जानकारी प्रदान की तथा उन्होने अपना बिजनेस प्रोजेक्ट उन्हे प्रस्तुत किया | उद्योग मंत्री ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों को उद्यमिता के लिए प्रेरित करते हैं | इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुये सिमेज के निदेशक नीरज अग्रवाल ने कहा कि ‘होली पर्व है – जीवन में रंग भरने का और दूरियां मिटाने का’ | उन्होंने कहा कि ‘सिमेज में बिहार एवं निकटवर्ती राज्यों से आए छात्र कॉलेज में एक परिवार की तरह रहते हैं और मिलजुलकर सभी पर्व त्योहार का आनंद लेते हैं |’ उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘छात्रों द्वारा मेले में कारोबार करने के लिए विभिन्न मनोरंजन फूड तथा गेम्स के स्टॉल लगाए गए हैं | यह वस्तुतः उनके लिए एक प्रोजेक्ट की भांति है, जिसके माध्यम से कारोबारी जगत में प्रवेश करने से पहले व्यापार के विभिन्न पहलुओं का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त कर पाएंगे |’ उन्होंने बताया कि ‘इस एक दिवसीय मेले में कारोबार करने के लिए छात्रों को सबसे पहले व्यापार एवं पूंजी के लिए साझीदारों की व्यवस्था करनी थी | छात्रों को इस प्रोजेक्ट के माध्यम से बिजनेस की विभिन्न बारीकियों जैसे कि प्लानिंग, बजटिंग, स्ट्रेटजी, टीम मैनेजमेंट, कोआर्डिनेशन, फंडिंग, रिवेन्यू फॉरकास्टिंग, परचेज़िग, नेगोशिएशन, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, डेलिगेशन, ब्रांडिंग, एडवरटाइजिंग, मार्केटिंग, एकाउंटिंग इत्यादि को सीखने का मौका मिला | साथ ही साथ यह अनुभव छात्रों को अपने नेतृत्व क्षमता दिखाने तथा प्रतिभा प्रदर्शन का मौका देता है | इस अवसर पर छात्रों ने 40 से अधिक विभिन्न प्रकार के कारोबारी स्टॉल्स लगाए थे |

छात्रों द्वारा हास्य कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया, जिसे सुनकर सारे लोग लोटपोट हो गए | छात्रों ने अपनी कविता के माध्यम से लोगों की तालियां एवं वाहवाही बटोरी |  इस अवसर पर छात्र मान्या चंद्रा, धीरज राज तथा सुनिधि रंजन ने एकल गाना  गाना गाकर समा बांध दिया जबकि शिवम पाण्डेय तथा इशमित कौर ने डूएट गाकर लोगों कि तालियाँ बटोरी  | साथ ही रौशन आनंद तथा उसके दल ने समूह गायन के माध्यम से लोगों कि वाहवाही हासिल की | जबकि सारिका एवं ग्रुप तथा तूलिका एवं सुहानी ने  तथा पुजा एवं रोहित ने अपने नृत्य से लोगों को अपने साथ झूमने पर मजबूर कर दिया |

इस अवसर पर कॉलेज के थिएटर ग्रुप द्वारा एक नाटक ‘होली की रीतियों में जुटती कुरीतियाँ’ का भी मंचन किया गया | जिसके माध्यम से होली पर्व से जुड़ चुकी अनेक कुरीतियों जैसे कि मद्यपान, छेड़छाड़, अश्लीलता, फूहड़पन, अप्राकृतिक रंग अथवा कीचड़ आदि के प्रयोग आदि बुराइयों पर करारा प्रहार किया गया | साथ ही होलिका दहन के लिए पेड़ों को नहीं काटने का संकल्प लिया गया | इस अवसर पर छात्रों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गए |

इस मेले में सभी छात्रों के साथ उनके अभिभावकों एवं समाज के कई प्रबुद्ध लोगों तथा कई बुद्धिजीवी ने भी भाग लिया तथा उन्होंने छात्रों के प्रदर्शन एवं प्रयासों की सराहना की |

इस अवसर पर सिमेज की डायरेक्टर ऑपरेशन मेघा अग्रवाल, डीन प्रो. नीरज पोद्दार तथा कॉलेज के सभी शिक्षक भी मौजूद थे, जिन्होने कार्यक्रम को सफल बनाने में उल्लेखनीय योगदान दिया |

सिमेज में लगा होली मेला | 250 से अधिक छात्रों ने किया एक दिन का बिजनेस वेंचर
सिमेज में लगा होली मेला | 250 से अधिक छात्रों ने किया एक दिन का बिजनेस वेंचर

A PHP Error was encountered

Severity: Warning

Message: Trying to access array offset on value of type null

Filename: common/why_cimage.php

Line Number: 40

Backtrace:

File: /home/cimagepatna/public_html/application/views/common/why_cimage.php
Line: 40
Function: _error_handler

File: /home/cimagepatna/public_html/application/views/blog/view_blog_details.php
Line: 302
Function: view

File: /home/cimagepatna/public_html/application/controllers/Blog.php
Line: 44
Function: view

File: /home/cimagepatna/public_html/index.php
Line: 315
Function: require_once

Why Join CIMAGE?