Follow us:-
सिमेज कॉलेज समूह द्वारा मनाया गया युवा दिवस पर इन्सपायरो 2024
  • By Cimage
  • 17-Jan-2024
  • 480

सिमेज कॉलेज समूह द्वारा मनाया गया युवा दिवस पर इन्सपायरो 2024

जब बिहार में इतनी अच्छी तकनीकी शिक्षा मिल रही है तो बाहर जाने की आवश्यक्ता नहीं – राज्यपाल

रोजगार मांगने वाले नहीं बल्कि रोजगार देने वाले बने  छात्र

सिमेज कॉलेज द्वारा युवा दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया इंस्पायरो 2024’ कार्यक्रम

प्रेरणादायक सत्र से छात्र हुए उर्जान्वित

पद्मश्री शेखर सेन द्वारा विवेकानन्द पर आधारित नाटक का किया गया मंचन

पद्मजीत सहरावत ने अपने संगीतमय कार्यक्रम, म्युज़िक टॉकशाला, से लोगों का किया मनोरंजन

सिमेज कॉलेज द्वारा दिनाँक 12 जनवरी (शुक्रवार) को स्वामी विवेकानन्द जी के जयंती - युवा दिवस तथा वर्ष 2023 में नामांकित छात्रों के फ्रेशर्स डे के अवसर पर एक कार्यक्रम इंस्पायरो 2024 का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का आयोजन श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल, गांधी मैदान के निकट, पटना में किया गया | कार्यक्रम का उदघाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा बिहार के माननीय राज्यपाल श्री राजेन्द्र आर्लेकर द्वारा किया गया | कार्यक्रम में पाटलीपुत्रा विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर डॉ॰ प्रो॰ आर॰के॰ सिंह भी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे | कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गया | दुसरे सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में श्री अशोक चौधरी, माननीय कैबिनेट मंत्री – भवन निर्माण विभाग, बिहार सरकार तथा श्री संजय पासवान, सदस्य बिहार विधान परिषद तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री भी मौजूद थे |

इस अवसर पर  मौजूद छात्रों को संबोधित करते हुए बिहार के माननीय राज्यपाल श्री राजेन्द्र आर्लेकर ने सिमेज समूह के सफलताओं की सराहना की | उन्होंने कहा कि यदि बिहार के बाहर जाना है तो जायेंगे लेकिन शिक्षा बिहार में ही पाएंगे | उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में भारत का नाम विकसित देशों की सूची में आना है और इसमें युवाओं की महत्ती भूमिका है | उन्होंने कहा कि युवाओं से मुझे प्रेरणा मिलती है | उन्होंने छात्रों को आगे भी ऐसी ही सफलताओं को हासिल करने के लिए प्रेरित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनायें दी | उन्होंने छात्रों को कहा कि स्वामी विवेकानन्द जि के जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए | उन्होंने सिमेज के उद्यमिता के क्षेत्र में करियर बनाने वाले छात्रों का जिक्र करते हुए कहा छात्रों को जॉब सीकर बनने की बजाय जॉब प्रोवाइडर बनना चाहिए | 

वहीँ इस अवसर पर  छात्रों को संबोधित करते हुए पाटलीपुत्रा विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर डॉ॰ प्रो॰ आर॰के॰ सिंह ने सिमेज समूह की उपलब्धियों की प्रशंसा की और उम्मीद जाहिर की कि भविष्य में भी सिमेज समूह के छात्र ऐसी ही सफलताएँ हासिल करते रहेंगे | वहीँ  इस अवसर पर  छात्रों को संबोधित करते हुए श्री अशोक चौधरी, माननीय कैबिनेट मंत्री – भवन निर्माण विभाग, बिहार सरकार ने भी सिमेज की उपलब्धियों की तारीफ की और अपनी शुभकामनायें दी | जबकि वहां उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए श्री संजय पासवान, सदस्य बिहार विधान परिषद तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आने वाले वर्षों में सिमेज और भी सफलताएँ हासिल करेगा | सिमेज उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक आदर्श स्थापित किया है |

जबकि कार्यक्रम के शुरू में अतिथियों का स्वागत करते हुए सिमेज ने निदेशक प्रो नीरज अग्रवाल ने कहा कि ‘सिमेज समूह का संकल्प है राज्य के 1 लाख युवाओं को नियोजन प्रदान करना | बिहार के छात्रों को तकनीकी रूप से शिक्षित कर उन्हें अपने पाँव पर खड़ा करना | सिमेज के माध्यम से हजारों छात्रों ने अपने करियर की शुरुआत की है और वर्तमान में सिमेज के छात्र देश में ही नहीं, विदेशों में भी अच्छे पैकेज पर कार्यरत हैं |  सिमेज के कई छात्र उद्यमी बनकर, आज अन्य लोगों के लिए भी जॉब प्रदाता का काम कर रहे हैं |

इस कार्यक्रम में प्रख्यात नाटककार पद्म श्री शेखर सेन द्वारा विवेकानन्द पर आधारित एकल संगीतमय नाटक भी प्रस्तुत किया गया | इस नाटक का 360 से ज्यादा सफल मंचन, देश के साथ-साथ 40 अन्य देशों में भी किया जा चूका है | इस नाटक में उन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवन की कई प्रेरक घटनाओं को शामिल किया था, जिससे वहां मौजूद दर्शकों को जोश से भर दिया | शेखर सेन ने अपने जीवंत अभिनय से स्वामी विवेकानन्द को मानो मंच पर जीवंत रूप से साकार कर, दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरी | इसी के साथ, कार्यक्रम के दुसरे साथ में छात्रों के मनोरंजन के लिए जाने नामे बहुमुखी प्रतिभा के धनी, पद्मजीत सहरावत द्वारा एक संगीतमय कार्यक्रम – म्युज़िक टॉकशाला का भी आयोजन किया गया, जिसका छात्रों ने नाच-गाकर और झूमकर खूब लुत्फ़ उठाया |

कार्यक्रम में मंच सञ्चालन सिमेज के डीन प्रो. नीरज पोद्दार ने किया | इस अवसर पर सिमेज की निदेशिका मेघा अग्रवाल, सभी शिक्षक तथा सारे छात्र मौजूद थे, जिन्होंने कार्यक्रम का भरपूर लुत्फ़ उठाया |

धन्यवाद सहित |

नीरज अग्रवाल

निदेशक, सिमेज कॉलेज, पटना |

Thanking You

Why Join CIMAGE?